राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 1 नवंबर, 2017, शिमला
सरस्वती विद्या मंदिर के बाल वैज्ञानिक दिल्ली में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। जुब्बल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से पांच विद्यार्थियों का चयन उत्तर क्षेत्र विज्ञान मेला के लिए किया गया है। ये पांच छात्र इस मेले में भाग ले कर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगें।
स्कूल के इन पांच मेधावी छात्रों का चयन इन मेले के लिए प्रातं स्तरीय विज्ञान मेला हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा मनाली में किया गया था उसके आधार पर किया गया है। सरस्वती विद्या मंदिर जुब्बल से चयनित इन पांच छात्रों में रायिशा शिशु वर्ग, अभिनव, मन्नत चौैहान, मन्नत नेगी बाल वर्ग ओर दिव्याशी केस्टा किशोर वर्ग से हुआ है। यही सभी छात्र दिल्ली में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगें। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।