राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 11 अगस्त, 2017, शिमला
शिमला ग्रामीण के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसन्तपुर में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सफाई अभियान चलाया। इसके तहत स्वयं सेवकों ने स्कूल परिसर की सफाई की तथा स्कूल से बसन्तपुर बाजार तक रैली नारो के माध्यम से लोगो को स्वच्छता का सन्देश दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दिलाराम चौहान की अगवाई में स्वयं सेवकों ने एनएसएस द्वारा बसन्तपुर बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पंचायत कार्यलय के समीप कूड़ा कर्कट उठाया और स्थानीयवासियों को स्वच्छता कायम रखने का सेदेश दिया। इससे पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसन्तपुर भूपेंद्र सिंह ने स्वंय सेवको को घरों तथा अपने आसपास गन्दगी न फैलाने एवं सफाई रखने हेतु प्रेरित किया।