राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 11 अगस्त, 2017, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में आयोजित की जा रही जि़ला स्तरीय अंडर 14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। चार दिवसीय इस खेलकूद प्रतियोगिता में 17 शिक्षा खण्डों की लगभग 530 प्रतिभागियों ने कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स व सांस्कृतिक स्पर्धाओं में खूब दमखम दिखाया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्कूल प्रबन्धन समिति सुन्नी की अध्यक्ष सीमा सोनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने शिमला जि़ला के विभिन्न खंडों से विजेता खिलाडिय़ों को पुरुस्कार वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता में सफल रहने वाली खिलाडिय़ों को शाबासी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  साथ ही प्रतियोगिता में पिछड़ चुकी खिलाडिय़ों को दोगुनी मेहनत करके यह मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में अग्रणी है। खेलों में भी प्रदेश की लड़कियां ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुकी है। इसी क्षेत्र की सुषमा वर्मा महिला क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रौशन कर चुकी है। उन्होंने खिलाडिय़ों का आह्वान किया कि वे उनसे प्रेरणा लेकर जिला का नाम रोशन करे। इस मौके पर उप शिक्षा निदेशक राजेश ठाकुर, उपाध्यक्ष नप सुन्नी राजेन्द्र गुप्ता सहित एस एम सी सदस्यगण, शारीरिक अध्यापकतथा अन्य लोग मौजूद रहे।

स्कूल प्रधानाचार्य एवं सचिव प्रतियोगिता सुरजीत राव ने बताया कि प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन खंड ठियोग रहा। ठियोग खण्ड की निर्मला को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। मार्च पास्ट में छौहारा खंड ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि वॉलीबॉल में मशोबरा, कबड्डी में ठियोग, खो-खो में नेरवा, बैडमिंटन में रोहड़ू खण्ड विजेता बने। इसी तरह योग तथा भाषण में ठियोग, समूहगान एवं एकांकी में शिमला खंड तथा एकल गान एवं लोक नृत्य में रोहड़ू खण्ड प्रथम रहा।

Previous articleबसंतपुर में चला सफाई अभियान — रैली निकालकर किया क्षेत्रवासियों को जागरूक
Next articleशैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल संकट मोचन में जन्माष्टमी पर्व की धूम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here