राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 17 मार्च, 2016
मौलिक कत्र्तव्यों पर आधारित शिविर का आयोजन; हिमालयन पब्लिक स्कूल के 230 छात्रों ने लिया भाग
हिमालयन पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ न्यायवादी सिविल जज रमणीक शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में स्कूल के 230 छात्र व 20 अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर रमणिक शर्मा ने छात्रों को मौलिक कर्तव्यों और मौलिक अधिकारों के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि मौलिक कर्तव्य और अधिकार एक ही सिक्के के दो पहलू है। एक तरफ से जहां हम अपने अधिकारों की सुरक्षा की मांग या उपेक्षा करते हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने कर्तव्यों के प्रति जानकारी नहीं रखते हैं।
अपने अधिकारों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों का भी निर्वाह करना आवश्यक है। अधिकार और कर्तव्यों में दोनों के अस्तिव के लिए दोनों का पालन होना आवश्यक है। अधिकारों के बिना कर्तव्यों और कर्तव्यों के बिना अधिकारों का अस्तित्व नहीं हो सकता है। इस दौरान हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू के प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा द्वारा सिविल जज रमणीक शर्मा का छात्रों को कानूनी सलाह देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्कूल में इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।