कीकली रिपोर्टर, 6 मार्च, 2017, शिमला
प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग सहायता भत्ते के तहत 47039 लोगों को प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा प्रदान की गई है। यह जानकारी आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने ऑस्ट्रिया में 14 मार्च से 25 मार्च, 2017 तक विशेष ओलोंपिक विश्व शीत खेलों में भाग लेने के लिए विशेष खिलाड़ियों एवं कोचिज को पीटरहाफ में झंडी दिखाकर रवाना करने के पश्चात दी।
उन्होंने बताया कि पूरे देश में 126 खिलाड़ियों में से 18 खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश के हैं, जो इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने बताया कि इन खेलों में चिन्मय ग्रामीण विकास संगठन सिद्धवाड़ी कांगड़ा, पैराडाईज चिल्ड्रन केयर सेंटर चवाड़ी चंबा, चेतना ऐसोसिएशन बिलासपुर, न्यू चेतना कुल्लू, ज्ञान भारती स्कूल सोलन, प्रेम आश्रम स्कूल ऊना, उड़ान स्पेशल स्कूल शिमला व सहयोग स्पेशल स्कूल मंडी के 18 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से यह खिलाड़ी इन खेलों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए 25 हजार प्रति खिलाड़ी के हिसाब से चार लाख, 50 हजार रुपये का चैक भी प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि आल्पाईन स्कींग खेल में कोच रंजना ठाकुर के संरक्षण में सोलन की मेघा, बिलासपुर की शिवानी, उषा व नजमा महिला वर्ग में भाग लेंगी, जबकि कोच राजेंद्र नाहटा के संरक्षण में इसी खेल में पुरूष वर्ग में सोलन के महेश, मंडी के शुभम सिंह, शिमला के कुनाल सूद और बिलासपुर के दीपक ठाकुर भाग ले रहे हैं। स्नो बोर्डिंग खेल में कोच पूरन सिंह के संरक्षण में बिलासपुर की पूजा एवं जसविंदर, चवाड़ी की कंचन महिला वर्ग में जबकि पुरूष वर्ग में चवाड़ी के संजय, सोलन के संजय व कुल्लू के ठाकुर दास भाग ले रहे हैं।
फ्लोर हॉकी खेल की महिला वर्ग में कोच गीता के संरक्षण में कांगड़ा की ज्योति व पुरूष वर्ग में कोच अनुराधा शर्मा की अगुवाही में राजेश भाग लेंगे। फ्लोर बॉल खेल में कोच ललिता ठाकुर की अगुवाही में मंडी की इंदु खेल का प्रदर्शन करेगी। फ्लोर बॉल में ही हमीरपुर कॉलेज की प्राध्यापक व राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ रेखा बनियाल प्रशिक्षु के तौर पर टीम के साथ रहेंगी।
कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक मामले विभाग के निदेशक डॉ संदीप भटनागर ने मुख्यतिथि का स्वागत किया। उन्होंने विभाग द्वारा इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी दी।
विशेष ओलोंपिक के क्षेत्र निदेशक परीक्षित महदूदिया ने बताया कि प्रदेश में 2500 विशेष खिलाड़ी खेलों के लिए पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि 12 दिवसीय विश्व शीत खेल समारोह में 110 देशों के लगभग 3000 खिलाड़ी, 1000 कोच व 2500 कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दल के साथ स्टाफ में राजेश शर्मा, सुनील धर्मा, राधिका कपूर, मेघा कपूर व रश्मिधर सूद भी साथ जाएंगे। इस अवसर पर शिमला क्षेत्र प्रबंधक संजना शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओंकार चंद एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


