कीकली रिपोर्टर, 13 जून, 2017, शिमला
गुरूकुल इण्टरनेषनल सी. सै. स्कूल की प्रार्थना सभा में अषोक राजोरिया गुरूजी ने ‘ प्राण-योग साधना ‘ संबंधी जानकारी प्रदान की। गुरूजी ने योग का महत्त्व बताते हुए उससे होने वाले लाभ से परिचित कराया तथा विद्यार्थियों को तन, मन एवं आत्मा से संपूर्ण स्वस्थ, चिर युवा एवं आनंदपूर्वक 100 साल जीने का रहस्य समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को योग- ध्यान-साधना-मौन, मानसिक षान्ति तथा जीवन के हर क्षेत्र में चमत्कारी सफलता के रहस्यों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने योग को जीवन में कैसे उतारें-कैसे अमल करें- इसके चमत्कारों का लाभ कैसे उठाएँ ? इसका व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया। विद्यालय के निदेषक सुनील गर्ग, दिनेष गर्ग ने गुरूजी का धन्यवाद किया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने गुरूजी का धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों से गुरूजी द्वारा प्रदान की गई योग संबंधी जानकारी को अमल में लाने का आग्रह किया।
5 दिवसीय प्राण योग साधना षिविर मुरारी मार्केट मे दिनांक 14 से 18 जून तक प्रतिदिन प्रात: व सांय 5.30 से 8.30 बजे होगा।