राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 2 जुलाई, 2015, शिमला

Fancy-Dress.2.7.15शोघी पब्लिक स्कूल में गुरूवार को फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसीपल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूल की सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता को लेकर स्कूल के सभी बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस स्पर्धा में बच्चों ने सुपरमैन, स्पाइडरमैन, डाक्टर, इंजीनियर, भालू, बाघ की ड्रैसे पहनकर विभिन्न किरदार निभाए। जब बच्चे फैंसी ड्रेस में अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तो उनमें खासा उत्साह देखा जा सकता था। बच्चों द्वारा इस प्रतियोगिता में दी गई प्रस्तुति को वहां पर मौजूद सभी लोगों ने सराहा।

अध्यापकों, अभिभावकों व प्रिंसीपल ने बच्चों द्वारा की गई इस फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया और उनकी खूब हौसला अफजाई की। स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना था कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का जहां मनोबल बढ़ता है्र वहीं बच्चों में देश के लिए कुछ कर गुजरने की भावना भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि स्कूल में इस तरह के आयोजन निरंतर किए जाने की जरूरत है, इससे जहां बच्चों का मानसिक स्तर बढ़ता हैं, वहीं यह मनोरंजन का भी एक बेहतर साधन है। उन्होंने सभी बच्चों से आह्वान किया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों व इस तरह के कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

Previous articleसरस्वतीनगर स्कूल ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता
Next articleChico Xavier

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here