antidrugs.26.6.15राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 26 जून, 2015, शिमला

स्वास्थ्य खंड मशोबरा के तहत शुक्रवार को सुन्नी के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य एवं अवैध तस्करी निषेध दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस मशोबरा-सुन्नी के खंड के कार्यवाहक खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अजय नेगी के निर्देशानुसार व डा. घनश्याम दास प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नागरिक अस्पताल सुन्नी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर व सलोगन प्रतियोगिता तथा लघु नाटिका का आयोजन किया यगा।

antidrugs.26.6.15aभाषण प्रतियोगिता में कपूर सिंह प्रथम, रूपरानी द्वितीय, रेनू कुमारी तृतीय स्थान पर रही। जबकि पोस्टर व सलोगन में हिमानी प्रथम, अनु द्वितीय नरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को डा. घनश्याम व स्थानीय प्रधानाचार्य गुलाब सिंह वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ईनाम से नवाजा गया।

इसी अवसर पर मशोबरा सुन्नी खंड के स्वास्थ्य शिक्षक हेम सिंह ठाकुर ने अवैध तस्करी व विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पढ़ी। रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारतवर्ष में 20 करोड़ लोग ड्रग का इस्तेमाल करते हैं। इस अवसर पर प्रदीप, कैलाश, विपिन, भावना गुप्ता तथा सुमन लता भी उपस्थित रही।

Previous articleकोहबाग में बेटी बचाओ कार्यक्रम; कन्या भ्रूण हत्या व नशा नियंत्रण पर दी प्रस्तुतियां
Next articleEric Carle

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here