22 केवी एचटी लाइन का कार्य 15 दिनों में होगा पूरा

0
261

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत करयाली के लगभग 3 करोड़ रूपए से बने 3 संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया। 

उन्होंने कहा कि आज इन तीन सड़कों का लोकार्पण किया गया है जोकि इस क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि शाडा से नलाह संपर्क मार्ग का निर्माण 1 करोड़ 12 लाख, शाडा से नदोहत संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 1 करोड़ 42 लाख एवं करयाली से मटेवग संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 32 लाख रुपए से पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त गांव खूण के संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिस पर लगभग 13 लाख रुपए खर्च किए जा रहे है। 

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इन सड़कों को विधायक प्राथमिकता के तहत जल्द ही पक्का किया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को इन सड़कों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।  विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत करयाली में विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए लगभग 11 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, जिसमें नवयुवक मंडल, महिला मंडल रास्ते एवं एम्बुलेंस सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

25 करोड़ की पेयजल योजना का जल्द होगा लोकार्पण

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि तहसील सुन्नी के अंतर्गत पंदोआ खड्ड से काली बागड़ी पेयजल योजना का जल्द ही लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना का लगभग 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है तथा मार्च माह के अंत तक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। योजना पर लगभग 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। योजना से सराज क्षेत्र की सभी पंचायतों को पेयजल समस्या से निजात मिलेगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 22 केवी की एचटी लाइन का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जिसका कार्य 15 से 20 दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके निर्माण कार्य से क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान भी सुनिश्चित होगा।

50 लाख रुपए मिलेगी मुआवजा राशि

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि निर्माणाधीन सुन्नी डैम जल विद्युत परियोजना की वजह से जिन कृषकों की फसलों को नुकसान पहुंचा है उसके लिए लगभग 50 लाख रुपए की राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुआवजे की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है तथा जल्द ही कंपनी द्वारा पैसे वितरित किए जाएंगे।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलोग का मरम्मत कार्य भी जल्द आरंभ किया जाएगा तथा आवश्यक मशीनें भी उपलब्ध की जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि करयाली के वन विभाग के विश्राम गृह का उन्नयन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग विभागीय मंत्री के पास रखी जाएगी। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की खराब छत को ठीक करने का भी आश्वासन दिया। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में शिमला ग्रामीण में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं तथा बचे कार्यों को पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके । 

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास योजना के आधार पर किया जाएगा ताकि यहां के लोगों को शिमला आने की जरूरत न पड़े। उन्होंने कहा कि इसी दृष्टि से शिमला ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि शिक्षा की दृष्टि से शिमला शहर की ओर स्थानांतरित हो रहे लोगों को घर द्वार पर ही सारी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचना चाहिए और इसी दृष्टि से सभी को कार्य करने की भी आवश्यकता है। 

कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, निदेशक सहकारी बैंक हरि कृष्ण हिमराल, जिला महासचिव महेश्वर वर्मा, जिला परिषद सदस्य रीना कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेख राम कौंडल, स्थानीय पंचायत प्रधान कमलेश कश्यप, उप प्रधान विनोद कुमार, उपाध्यक्ष ब्लॉक समिति कमल प्रकाश, नगर पंचायत सुन्नी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, बीडीसी सदस्य नेक चंद, भूप राम शर्मा, जगदीश वर्मा, रोशनी शर्मा, पवन वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

22 केवी एचटी लाइन का कार्य 15 दिनों में होगा पूरा

Daily News Bulletin

Previous articleशिमला में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 80% दुर्घटनाओं में आई कमी
Next articleIndian Institute of Advanced Study at World Book Fair 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here