February 13, 2025

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा गेयटी थियेटर में आयोजित कला संस्कृति संवाद

Date:

Share post:

YouTube player

भारत देश की संस्कृति व सांस्कृतिक सहिष्णुता को बनाए रखने तथा इसके संवर्धन के लिए ऋषियों, मनिषियों व बौद्धिक जनों के श्रम के प्रति कृतज्ञ भाव प्रकट करना ही आजादी का अमृत महोत्सव का सही अर्थ है । यह विचार आज केन्द्रीय विदेश मामले एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा गेयटी थियेटर में आयोजित कला संस्कृति संवाद उत्सव के अवसर पर व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि हमारी समस्त कलाएं, इस देश की सनातन संस्कृति की संवाहक है जिससे इस देश की विशिष्ट पहचान परिलक्षित होती है । उन्होंने कहा कि देश में नारी का सम्मान देह नहीं अपितु बौद्धिक क्षमताओं से किया जाता है । उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेक योजनाएं आरम्भ की है जिनके माध्यम से महिलाओं के सम्मान की रक्षा की जा रही है ।

YouTube player

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सांस्कृतिक संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की है । उन्होंने संवाद के तहत रंगकर्मी संजय सूद द्वारा रेपेट्री के लिए धन की उपलब्धता के संबंध में कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आरंभ की गई इस रेपेट्री के लिए सांस्कृतिक मंत्रालय से उदात्त अनुदान उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होंने प्रियंका वैद्य व मृनाल द्वारा पूछे गए प्रश्नों के प्रति भी मंत्रालय की ओर से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । उन्होंने गेयटी थियेटर में कार्यक्रम के दौरान नव कन्या पूजन कर कन्याओं का आर्शिवाद भी लिया । शहरी विकास, आवास, ग्राम एवं नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि गोथिक शैली में बने गेयटी थियेटर में केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा कन्या पूजन नारी शक्ति के सम्मान का अनुपम उदाहरण है । उन्होंने कहा कि संस्कृति को धरोहर मानकर आज का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कलाकारों व संस्कृति मंत्री द्वारा किए जाने वाले परस्पर संवाद से निश्चित रूप से प्रदेश के कला कर्मियों व कला रसिकों को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के नाम से प्रख्यात है जिसमें देवी शक्ति पीठ अधिक मात्रा में विद्यमान है ।

YouTube player

उन्होंने कहा कि प्रदेश महिलाओं के सम्मान व आदर भाव के लिए पहचाना जाता है और देश में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में नारी सम्मान के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मीनाक्षी लेखी के आगमन व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया । निदेशक भाषा एवं कला संस्कृति विभाग डॉ0 पंकज ललित ने कहा कि देश की लोक संस्कृति व लोकानुरंजन हस्तशिल्प, हस्तकला व प्रत्येक क्षेत्र के महत्वपूर्ण विधाऐं विश्व विख्यात है । उन्होंने कहा कि भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा समय समय पर अनेक कार्यक्रम व गोष्ठियां एवं सम्मेलन आयोजित किए जाते है । साहित्यकारों व कलाकारों में परस्पर संवाद कायम करने के लिए हर स्तर पर विभाग प्रयासरत रहता है। राष्ट्रीय स्तर की अकादमी व सस्थानों के साथ सहयोग कायम कर विभिन्न विधाओं से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते है जिसमें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के नामचीन लोगों के साथ प्रदेश के प्रख्यात व नवोदित साहित्यकारों व कलाकारों को मंच साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । कार्यक्रम में कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, गुड़िया सक्ष्म बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, पर्यटन बोर्ड की उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद, ललित कला अकादमी नई दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ0 नन्दलाल, पदमश्री विद्यानन्द सरैक, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनिला कश्यप सहित प्रदेश भर से आए कलाकारों ने केन्द्रीय राज्य मंत्री के साथ संवाद कायम किया । इस अवसर पर सोलन ने आए लोक कलाकार जियालाल, रोशनी शर्मा व करनैल राणा ने लोकगीत भी प्रस्तुत किए ।

YouTube player
YouTube player

 

 

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Get ₹25 Lakh/Year for Your Research! – J. C. Bose Grant

The Anusandhan National Research Foundation (ANRF) has announced the launch of the J. C. Bose Grant (JBG), a...

India’s Active Participation at the 63rd Session of CSoCD

India took part in the 63rd session of the Commission for Social Development (CSoCD), held from February 10...

महाकुंभ के लिए हिमाचल सरकार ने नहीं किए इंतज़ाम – जयराम ठाकुर!

शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सनातन की आस्था का प्रतीक महाकुंभ...

What Is ISTI Portal – Science & Tech Ecosystem Gets a Boost

In a high-level meeting with Secretaries of Scientific Ministries, Departments, and Organizations and other higher officials,  Union Minister...