जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर 11 सितम्बर से 17 सितम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। शिविर में स्वयंसेवियों ने दूसरे दिन विद्यालय के हॉस्टल से आगे जंगल में ‘भांग उखाड़ो’ अभियान चलाया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वयंसेवकों के लिए विशेष शिविर 2023

कार्यक्रम अधिकारीश्री महेंद्र और नील कमल नेगी ने स्वयं सेवियों में देश प्रेम की भावना जगाई। आज सुबह स्वयंसेवियों ने विद्यालय में तथा विद्यालय के बहार देवरीघाट में मुख्या सड़क से गुजरते हुए प्रभात फेरी भी निकाली। प्राचार्य प्रभारी दलबीर सिंह सकलानी एवं बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि कुलबीर सिंह एसएचओ, पुलिस स्टेशन ठियोग के द्वारा स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत “मैं नहीं, बल्कि आप” के द्वारा समाज सेवा करने का आह्वान किया गया। इस शिविर में 31 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं, जिनमें क्रमशः अठारह छात्र और तेरह छात्राएं शामिल हैं।

Confidence Boosting Exercises & Conquering Stage Fright — Theatre Workshops in GSSS Kaina & Swaran Public School

Previous articleHP Daily News Bulletin 12/09/2023
Next articleमहिला एवं बाल विकास विभाग की पोषण माह कार्यशाला : स्वस्थ जीवन और पोषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here