उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली के एनएसएस स्वयंसेवी व स्वर्ण भूमि युवक मंडल बगशाड़ के सोशल मीडिया प्रभारी हर्ष ठाकुर को आईएएस जतिन लाल (एडीसी मंडी) द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव-2022 के अपने अनुभव पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया । राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में चयन के लिए पूरे भारत से 287000 और हिमाचल से 6048 छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया था। भारत के सभी राज्यों से कुल 87 छात्रों का राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के लिए चयन हुआ जिसमें हर्ष ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया था।

हर्ष ठाकुर ने मिशन ज्ञानोदय के साथ-साथ उनके द्वारा  युवक मंडल और अन्य सामाजिक संगठनों के साथ किए गए  सामाजिक कार्यों के बारे में भी चर्चा की। आईएएस जतिन लाल ने हर्ष को अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया और भविष्य के  लिए शुभकामनाएं दीं। संजौली महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रभान मेहता जी , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कामायनी  वशिष्ट जी और डॉ विकास नाथन जी तथा स्वर्ण भूमि युवक मंडल बगशाड़  के प्रधान श्री कमल ठाकुर जी ने हर्ष को जीवन में निरंतर सफलता का शुभाशीष दिया।

Previous articleGovernor visits Sardar Patel University and  SLBS Government Medical College
Next articleCM Inaugurates Five Developmental Projects at Shikawari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here