हिमाचल के हरित्विक जिष्टु ने अखिल भारतीय ओपन राइफल शूटिंग स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीतकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। इनके आयु वर्ग में कुल 54 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे 614. 1 सकोर के साथ हरित्विक का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। उतर प्रदेश के द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों ने क्रमश: 612.7 तथा 612.6 का स्कोर अर्जित किया ।
हरित्विक जिष्टु का जन्म 24 अक्तूबर 2009 को शिमला में हुआ तथा ये मूलतः रामपुर के 15 बीश शीला भावी सरपारा के निवासी हैं। इनके पिता स्वर्गीय शरी भगवान दास जिष्टु, हिमाचल प्रदेश पुलिस मे D.S. P. पद पर कार्यरत थे और हरित्विक को राइफल शूटिंग के लिए उनके पिता जी ने ही प्रेरित किया। हरित्विक वर्तमान मे स्टोक्स मेमोरियल स्कूल, पुजारली मे कक्षा आठवीं के छात्र हैं तथा इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
अपनी सफलता का श्रेय ये सर्वप्रथम अपने कोच, रविंदर प्रकाश को देते हैं जिनके मार्गदर्शन से हरित्विक ने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है। तत्पश्चात ये अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अध्यापकों के आशीर्वाद और सहयोग को अपनी सफलता में अपरिहार्य मानते हुए उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हैं। हिमाचल प्रदेश राइफल शूटिंग असोसीएशन के महासचिव श्री ईश्वर रोहाल ने हरित्विक को उनकी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। ..
HPSEB Maintenance Work Alert : Temporary Water Supply Disruption in Shimla