आकर्षक व्यक्तित्व, मृदुभाषी, कुशल एवं अनुकरणीय परम आदरणीय नीलम वर्मा निष्ठावान अध्यापिका रही हैं। हिमाचल की कर्म भूमि ग्राम फग्यारा (सुन्दर नगर) में स्व.परस राम ठाकुर और सरस्वती देवी के घर में 29 अप्रैल 1965 को जन्म लेकर अपने उत्तम अनुकरणीय कार्यों से शिक्षा विभाग व समाज को गौरवान्वित किया। आपने प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय सुन्दर नगर, स्नातक की डिग्री एम.एल. एस. एम. कॉलेज सुन्दर नगर, बी. एड. मायर कॉलेज जम्मू से तथा एम. ए. की डिग्री हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय से उत्तीर्ण की।

आपकी शिक्षिका के रूप में प्रथम नियुक्ति 23 जून 2007 को राजकीय उच्च विद्यालय भराड़ीघाट में हुई। उसके पश्चात् आपने रा.व.मा.पा. रझाणा, कोहबाग, जुन्गा तथा छोटा शिमला में तथा पदोन्नति के पश्चात् सितम्बर 2019 से 2023 तक प्रवक्ता समाज शास्त्र के रूप में आपने रा.व. मा.पा. ब्योलिया में सराहनीय सेवाएं दी। आपकी कर्मठता, अनुशासनप्रियता एवं सादा जीवन, उच्च विचार से हमें सदा प्रेरणा मिली है। आपने अपने कर्त्तव्य का पालन सहृदय होकर सहज और शालीन बनकर किया है। इस अनुकरणीय परिष्कृत व्यक्तित्व को हम अभिनन्दन करते हैं।

हम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्योलिया के सभी शिक्षक तथा कर्मचारी वर्ग सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर आपको शुभकामनाएं प्रदान करते हैं। ईश्वर आपकी सभी इच्छाएं पूरी करें। आप अपने समय का आनंद लें और जितना हो सके अपने सपनों को जिएं। आपको एक सुखद सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं!

Previous articleBrews & Books Cafe: Your New Haven for Reading, Relaxing and More
Next articleBrews & Books Café by Keekli – Discover Shimla’s First Book Café

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here