Mimansa — Day 1 (17 March, 2023): Photo Feature

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा ’’कीकली चैरिटेवल ट्रस्ट’’ के संयुक्त तत्वावधान में आज त्रि-दिवसीय बाल साहित्य उत्सव का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में केरल की सुप्रसिद्ध लेखिका सुश्री खिरुनिसा मुख्यातिथी के रुप में उपस्थित रहीं। सुश्री खिरुनिसा ने पत्रिका टिकंल के लिए लोकप्रिय हास्य चरित्र बटरफिंगर और युवाओं के लिए किताबों की प्रफुल्लित करने वाली बटरफिंगर श्रृंखला बनाई है। इस आयोजन के प्रथम सत्र में प्रातः 09.30 से 11.00 बजे तक अन्तरविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके पश्चात् 11.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक ओपन माईक रीडिंग जिसमें कविताएं, कहानियां व लघु कथाएं तथा पुस्तक समीक्षा और चर्चा सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में सुश्री सुतापा बासु, रोशन जसवाल, दीप्ती सारस्वत तथा गुप्तेश्वरनाथ उपाध्याय मॉडरेटर के रुप में उपस्थित रहे। (CLICK TO SEE ALL VIDEOS)

प्रसिद्ध लेखिका मीनाक्षी चौधरी की पुस्तक Treacherous Beauty Contest पर युवा प्रतिभागियों ने अपने विचार सांझा किए व लेखिका से इस पुस्तक के सन्दर्भ में अपनी जिज्ञासा के अनुरुप विस्तृत जानकारी भी हासिल की। प्रातः के सत्र में आयोजित की गई अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में सरस्वती पेराडाईज़ के पृथ्वी राज ने प्रथम स्थान, सेंट एडवर्ड के छात्र अभय नागल ने द्वितीय स्थान तथा चेप्सली व जीज़स मैरी की छात्राएं इनायत नेगी व जैसिका भोगल ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान हासिल किए। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में इसी आयु वर्ग में ऑकलैंड हाऊस की छात्रा शरण्या सूद ने प्रथम स्थान व इसी विद्यालय की छात्रा जिया रामपाल ने द्वितीय स्थान तथा स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकण्डी की छात्रा प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेज़ी भाषण प्रतियोगिता में 25 वर्ष से कम आयु वर्ग में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की छात्रा ऐश्वर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार विजेताओं को 19 मार्च, 2023 को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि यह बाल साहित्य उत्सव 19 मार्च, 2023 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें युवा व बाल साहित्यकारों के लिए कहानियां, कविताएं व भाषण इत्यादि विभिन्न विधाओं पर अनेक सत्रों का आयोजन होगा तथा प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों के सानिध्य में युवा साहित्यकार अपने विचारों को सांझा करेंगे। इसके अतिरिक्त सुबह के सत्र में अन्तरविद्यालीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध रंगकर्मी, लेखक व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्रीनिवास जोशी, डॉ. उषा बंदे, प्रसिद्ध फिल्मकार विवेक मोहन, भारती कुठियाला तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Previous articleCM Presents His First Of Its Kind “Green Budget”
Next articleA Cheque Of Rs 51 Thousand To CM Relief Fund

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here