कीकली ब्यूरो, 28 दिसंबर, 2019
बेहतर प्रस्तुतियों के लिए इन्दिरा सदन ने झटका प्रथम पुरस्कार ।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैलन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान डॉ हिमेन्द्र बाली ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की । इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य महेश चौहान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । समारोह में विद्यार्थियों द्वारा राज्यस्थानी, पहाड़ी, गड़वाली व नारी सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ दी । इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को इनाम भेंट किए गए ।
बेहतर प्रस्तुतियों के लिए इंदिरा सदन को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया वहीं वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में सर्वश्रेष्ठ छात्र छात्रा का अवार्ड क्रमश: हिमांशु, शबनम, शुभम व तेजल को हासिल हुआ । इसके अलावा पढ़ाई में अव्वल रहे कमल, प्रतीक, स्पर्श, शोभा, मेदिनी, भरत, एरिका, सानया, तेजल, गोरव, बीरबल पूजा व गोपाल को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर शशिपाल डोगरा, नरेंद्र भारद्वाज, मीरा शर्मा, प्रकाश शर्मा नेहा वर्मा व अभिभावक वर्ग ने भी कार्यक्रम में शिरकत की व लोकसंस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की खूब सराहना की । इस दौरान मुख्यातिथि डॉ हिमेन्द्र बाली ने विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया ।