कीकली ब्यूरो, 28 दिसंबर, 2019
टूटीकंडी स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में नवीं कक्षा के छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विदाई समारोह की शुरुआत दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा रिबन काट कर हुई जिसके उपरांत विभिन्न टाईटल प्रस्तुत किए गए । आयुष, डेनिम, डिम्पल, दीक्षा, हरप्रीत, ललित, मुस्कान, स्तुति, अक्षित आदि ने अपनी मॉडलिंग से सबके मन को मोह लिया ।अक्षित की हास्यपूर्ण प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी जबकि रोहित ने दोस्तों के लिए भाव भरे गीत व शायरी प्रस्तुत की। अवरोही, वंशिका, पायल, पूर्णिमा ने पंजाबी नृत्य पेश किया । टेलेंट राउंड में सुरेन्द्र, स्तुति, दीक्षा, मुस्कान ने सभी साथियों से प्रशंसा बटोरी । इस दौरान आध्यापको द्वारा पूछे गए सवालों के दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर जवाब दिए गए । कार्यक्रम के अंत में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने केक काटकर अध्यापकों व सभी विद्यार्थियों के साथ मिलकर शानदार नाटी प्रस्तुत कर पूरे स्कूल का वातावरण रोमांचित कर दिया ।
स्कूल प्रधानाचार्या सीमा मेहता ने डेनिम को मिस्टर स्वर्ण व डिम्पल को मिस स्वर्ण का ताज पहनाया व अन्य सभी विद्यार्थियों को मोमेंटोज प्रदान करने के साथ विद्यार्थियों को मार्च में होने वाली दसवीं कक्षा की परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ दीं व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ समारोह का समापन किया ।
Congratulations to Mr. Denim and
Ms. Dimple for winning the ttles and also to keekli team for covering the event.