Sitaram Sharmaसीताराम शर्मा सिद्धार्थ

संभल के चल इस डगर  चाहतें दम तोड़ती हैं यहां,
रख तेज नजर पंखों पे हवा भी रुख बदलती है यहां,
सेहत के लिए खराब  है कितना भी लिख लो,
फिर भी  हर मोड़ पर शराब की दुकान है  यहां,
आदमी आदमी रहता है जब तलक जमीं पे है,
खुदा हो जाता वही जो तख्त पे  चढ़ता है यहां,
तमाशबीन है कबसे सरकार ओ चौकीदार,
उठता है सरेआम जनाजा  कायदों का यहां,
देखे हैं  शजर कैद हमने सीखचों के बीच,
कहने को आला  के बड़े दरबार हैं यहां,
देखा नहीं अबके कोई चांद,
अरसे से चरचे कहकशां के हैं यहांI

Previous articleअजनबी
Next articleMother

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here