कीक्ली रिपोर्टर, 4 मई, 2018, शिमला

दिनांक 30-04-2018 को घोषित किये गए आई. आई. टी. जोइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मैन्स) – 2018 के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के विद्यार्थिओं का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा | अप्रैल 2018 के पहले सप्ताह में हुई इस परीक्षा में 2017-18 सत्र के विद्यालय की 2 छात्राओं ने इसे उत्तीर्ण करते हुए विद्यालय एवं अपने परिजनों का नाम रोशन किया | विद्यालय की 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय की भावना नेगी एवं रिवानी डोगरा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों एवं अभिवावकों को दिया |

उल्लेखनीय है कि आई. आई. टी. जोइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मैन्स) – 2018 परीक्षा को जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के 2016-17 सत्र के 4 और विद्यार्थिओं हर्षित स्टेटा, कपिल कुमार, राहुल भारद्वाज एवं निप्पुन जिरान ने भी उत्तीर्ण किया | इस तरह इस वर्ष ज.न.वि. ठियोग के कुल 6 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विद्यालय का सम्मान बढाया है | इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सुमन कुमार ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिवावकों को बधाई दी तथा उक्त विद्यार्थियों को 20 मई 2018 को होने वाली  आई. आई. टी. – जे. ई. ई. (एडवांस्ड) – 2018 की परीक्षा के लिए शुभकामनायें दी | विद्यार्थियों की इस सफलता से पूरे विद्यालय में ख़ुशी व् गर्व का माहौल है |

Previous articleAnjana Tops HP Class 10 Boards — GSSS Phagli
Next articleMrinal Joshi Tops with 96.3% — Swaran Public School

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here