राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 12 जुलाई, 2016, शिमला

बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से शिमला पब्लिक स्कूल खलीनी में स्पोट्र्स डे का आयोजन किया गया। इस दौरान संयुक्त निदेशक खेल एवं युवा सेवा विभाग सुमन रावत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों के लिए पॉपकार्न रेस, डक रेस, बनाना रेस, फ्रॉग रेस, रिले रेस, बैलून रेस, राउंड द रिंग रेस समेत कई खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कराटे डेमोनस्ट्रेशन, डंबल व योगा आसन का भी प्रदर्शन छात्रों की ओर से किया गया।

इस दौरान अभिभावकों के लिए भी पोटेटो पील और म्युजिक चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों को खेलों का महत्व बताते हुए मुख्यातिथि सुमन रावत ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और हमें अनुशासन में रहते हुए आगे बढऩे की प्ररेणा भी प्रदान करते है। उन्होंने कहा खेल में जीतना ही एक मात्र उद्देश्य नहीं होता बल्कि खेलों में भाग लेना भी बड़ी बात है। कार्यक्रम के अंत में निदेशक प्रितेंद्र पाल सिंह ने छात्रों व स्कूल स्टाफ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Previous articleMagic As An Educational Tool – H.G. Ley
Next articleजवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2016 परिणाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here