राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 19 सितम्बर, 2015, शिमला

विद्या भारती के देश में 2400 से भी अधिक शिक्षण संस्थान विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध विद्या भारती उत्तरक्षेत्र द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिरों की 28वीं क्षेत्रीय योगासन व टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं एसवीएम विकासनगर शिमला में सम्पन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं के समापन अवसर पर मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोविन्द सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का आधार है, खेलों से सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का पूर्ण विकास होना चाहिए इसके लिए आवश्यक है खेलों में बढ़कर भाग लेना। हार एवं जीत से नहीं घबराना चाहिए, क्योंकि गिरते है वही जो घोडों पर सवारी करते है। वो क्या गिरेंगे जो घुटनों पर चलते है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

विद्याभारती उत्तरक्षेत्र महामन्त्री सुरेन्द्र अत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत में विद्या भारती द्वारा 24,000 से अधिक शिक्षा संस्थान चल रहे है। जिनमें 13,000 विद्यालयों में औपचारिक शिक्षा दी जाती है। और 11,000 एकल विद्यालय तथा 16,000 विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे है। विद्या भारती ने कारगिल से लेकर अंडमान निकोबार तक अपने विद्यालय खोलें है। इनका उदेश्य केवल अक्षर ज्ञान ही नहीं अपितु सर्वांगीण विकास करना है।

इस दौरान मंत्री डॉ. गुलाब सिंह मेहता, सर्वहितकारी शिक्षा समिति पंजाब के उपाध्यक्ष जयदेव बातिश, क्षेत्र के खेलकूद प्रमुख बलदेव शर्मा, हिमाचल शिक्षा समिति के संगठन मंत्री राजेन्द्र कुमार, मंत्री भोगेश्वर शर्मा विद्यालय प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष हरिराम शर्मा, प्यारेलाल गायत्री व विद्यालय प्रधानाचार्य महावीर सिंह, प्रांत खेलकूद प्रमुख युगल किशोर सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया। योगासन प्रतियोगिता की अंडर-14 छात्र वर्ग में एसवीएम शिमला प्रथम, गीता निकेतन हरियाणा दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। जबकि छात्रा वर्ग में भी एसवीएम शिमला प्रथम, दिल्ली दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा।

इसी प्रतियोगिता के अंडर-17 छात्रवर्ग में एसवीएम हिमाचल प्रथम, हरियाणा दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में भी एसवीएम हिमाचल पहले, दिल्ली दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 में गोपाल विद्या मंदिर हरियाणा पहले, पंजाब दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। टेबल टेनिस अंडर-14 छात्र वर्ग में हरियाणा पहले हिमाचल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा छात्रा वर्ग में दिल्ली प्रथम पंजाब दूसरे और हिमाचल तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 छात्र वर्ग में गीता बाल भारती दिल्ली पहले, पंजाब दूसरे और एसवीएम कुमारहट्टी तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 छात्र वर्ग में गीता बाल भारती दिल्ली पहले, एसवीएम तलवाड़ा दूसरे, और एसवीएम शिमला तीसरे स्थान पर रहा। छात्रा वर्ग में गीता बाल भारती राजगढ़ कालोनी दिल्ली पहले और एसवीएम मलेर कोटला पंजाब दूसरे स्थान पर रहा।

Previous articleहिंदी भाषा में करे ज्यादा वर्क: गंढोक; राजभाषा पर शिमला में प्रतियोगिताएं
Next articleआर्य समाज स्कूल द्वारा वार्षिक उत्सव को महिला सम्मेलन के रूप में मनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here