कीक्ली रिपोर्टर, 5 फरवरी, 2016, शिमला

redcross.5.2.16aशिमला जिला के रामपुर में 28 मार्च, 2016 को जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में रैफल ड्रॉ में प्रथम विजेता को स्कॉरपिओ गाड़ी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसके साथ साथ विजेताओं को 150 ग्राम सोना, फ्रिज, लैपटॉप, इंडक्शन चुल्हा सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगें। रैफल ड्रा के लिए प्रत्येक टिकट की कीमत 30 रूपए निर्धारित की गई है। यह जानकारी उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी शिमला दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां सोसायटी की आम सभा की अध्यक्षता करते हुए दी।

दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि रैडक्रॉस मेले के दौरान रैफल ड्रा आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य बेसहारा मरीजों और आपदा से प्रभावित पीड़ित लोगों की मदद के लिए धन एकत्रित करना है। उन्होंने लोगों से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रैडक्रॉस को दान देने तथा रैडक्रॉस का सदस्य बनने का आह्वान किया।

redcross.5.2.16उपायुक्त ने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि पंचायत स्तर पर रैडक्रॉस के स्वयं सेवक तैयार किए जाएं, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति के दौरान पीडित मानवता की सेवा के लिए रैडक्रॉस द्वारा समयबद्ध कदम उठाए जा सकें। सोसायटी द्वारा शीघ्र ही शिमला के रक्तदाताओं की डायरेक्ट्री भी तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षा के दौरान सोसायटी द्वारा मानव सेवार्थ लगभग 99 लाख 45 हजार रूपए की धनराशी व्यय की गई है। इस अवधि के दौरान 2160 लाभार्थियों को 18 लाख रूपए की वित्तीय सहायता, किन्नौर बस हादसे के पीडितों को 45903 रूपए की निःशुल्क दवाईयां, कुल्लू जिला के कोटला गांव के अग्निकांड पीडितों को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता, रोहडू अस्पताल को 66 हजार रूपए के उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा मूक, बधिर व्यक्तियों को श्रव्य यंत्र, मरीजों के सम्बन्धियों को सराय सुविधा, 8751 मरीजों को एम्बुलैंस सुविधा इस अवधि के दौरान प्रदान की गई है। कैंसर रोगियां को कार्ट रोड से कैंसर अस्पताल व आई.जी.एम.सी.शिमला तक ले जाने के लिए निःशुल्क एम्बुलैंस सुविधा प्रदान की जा रही है। अभी तक 2413 लाभार्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है।

दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि जिला शिमला की रैडका्रॅस सोसायटी में नौ पैटर्न, 25 वाईस पैटर्न और 2151 आजीवन सदस्य हैं।सोसायटी के पास शिमला में छः एम्बुलैंस वाहन हैं, जिन्हें मरीजों के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डी.के.रतन ने रैडक्रॉस सोसायटी की विभिन्न गतिविधियों और लेखा ब्योरा प्रस्तुत किया। अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण शाखा प्रतिमा मल्होत्रा ने संस्था की गतिविधियों और सदस्यता अभियान में और तेजी लाने का आह्वान किया। बैठक में सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला यूनुस, उपमंडलाधिकारी दलीप नेगी, एम.आर.भारद्वाज, वाई.पी.एस.वर्मा, हेमिस नेगी, ज्ञानसागर नेगी, अनिल चौहान, सहायक आयुक्त ईशा ठाकुर, डी.डी.यू. डा.मुनीश सूद, सी.पी.ओ. जितेन्द्र ठाकुर, सदस्य मंजु रतन, प्रमोद शर्मा और सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleबुक परचेज व पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित; अकादमी ने 17 फरवरी तक बढ़ी तिथि
Next articleट्यूशन जांच कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here