राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 अगस्त, 2015, शिमला

JCB.14.8.15

शुक्रवार को जेसीबी पब्लिक स्कूल खलीनी में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें स्कूल की निदेशिका कुशल मल्होत्रा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहली से दसवीं कक्षा तक तीन वर्ग बनाए गए। पहली से चौथी कक्षा के कनिष्ठ वर्ग में अमन सदन प्रथम रहा। पांचवीं से सातवीं कक्षा के उपकनिष्ठ वर्ग में आदर्श व ज्योति सदन ने पहला और अमन सदन ने दूसरा स्थान हासिल किया।

आठवीं से दसवीं कक्षा के करिष्ठ वर्ग में आदर्श सदन ने प्रथम, अमन सदन ने द्वितीय प्राप्त किया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यालय की मानसी, बशुल, सुहानी, नित्य, ध्रूव, रमन, कोमल, मोहिनी, सुमद्रा, सुजल, हीमांशी, ऋृषभ, प्रतीक्षा, प्रेम, राहुल शर्मा, चाहत, कुनाल, प्रतीक, प्ररेणा, महक, निहारिका, अमन, हनीश, मोहित, प्रगति, प्ररेणा, रीतिक, पंकज, देवांश, अवंतिका, कनिका, सौरभ, अंकुश, अंकिता, पीयूष, रूपल, अंजुमनु, जाहनवी और जतिन ने भाग लिया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यालय की निदेशिका कुशल मल्होत्रा ने छात्रों को हर क्षेत्र में आगे रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।

Previous articleSt. Thomasians Showcase Dancing and Singing Skills
Next articleएसजेवीएनए द्वारा भाषण प्रतियोगिता; लक्कड़ बाजार स्कूल में दिए विजेताओं को ईनाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here