rohru boys school.261216

राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 26 दिसम्बर, 2016, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (ब्वॉयज) रोहडू में सोमवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। एनएसएस शिविर के समापन समारोह के दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर एसडीएम रोहडू अनुपम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्वंयसेवियों को मानव मूल्यों के बारे अपने विचार रखे।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य डा. बिंदर सामरा ने बताया कि सात दिवसीय आयोजित हुए इस शिविर में स्कूल, गंगटोली गांव, शिकड़ू देवता मंदिर प्रांगण और बेड़ा सहित कई स्थानों पर सफाई अभियान चलाया। वहीं स्वंयसेवियों ने इस दौरान जल स्त्रोंतो की भी सफाई की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कैलाश संदैटा ने बताया कि शिविर में स्कूल से पचास स्वंय सेवियों ने भार लिया। स्वंय सवियों ने जहां लोगों को स्वच्छ अभियान के प्रतिय जागरूक किया, वहीं स्वंयसेवियों ने लोगों को जल संरक्षण की जानकारी भी विभिन्न कार्यक्रमों के तहत दी। इस अवसर पर स्कूल के सभी कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।

Previous article‘Swan Song’ staged at Gaiety
Next articleकांगल स्कूल का वार्षिक पुरस्कार समारोह; मेधावी छात्र किए सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here