कीक्ली रिपोर्टर, 9 मार्च, 2016, शिमला

महिला दिवस के उपलक्ष्य में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय जुब्बल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नीलम सरैईक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। नीलम सरैईक ने कहा कि देश के भविष्य को उजज्वल बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने महिलाओं से समाज विकास के हर कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूहों ने भारी तादाद में हिस्सा लिया। इस अवसर पर घरेलु हिंसा व दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण सहित अनेक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

बाल विकास परियोजना अधिकारी कुमारी आरती नेगी ने प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण व महिला कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और कन्या भ्रूण हत्या विषय पर आकर्षक पेंटिंग और नारा लेखन किया। इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

Previous articleगीता निकेतन स्कूल में फेयरवेल; कार्तिक मिस्टर व पूजा शर्मा मिस फेयरवेल
Next articleStory and Rhymes Competition — GNFPS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here