Dhami24317 (2)

कीकली रिपोर्टर, 24 मार्च, 2017, शिमला

Dhami24317 (3)प्रदेश में स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं के माध्यम से मुख एवं दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व जानकारी प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है। यह बात आज कौशल विकास निगम के निदेशक विक्रमादित्य सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामी में व वल्र्ड ओरल हैल्थ डे के अवसर पर आयोजित समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं अभिभावक भी बच्चों की स्वस्थ एवं दंत देखभाल के प्रति जागरूक रहें, इसके लिए आवश्यक है कि वह समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले दंत अथवा अन्य चिकित्सा मेलों के अतिरिक्त नियमित तौर पर चिकित्सकों से परामर्श अवश्य प्राप्त करें।

Dhami24317 (5)उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार व सुधार के लिए कड़े पग उठाए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामी में आधुनिक उपकरण व मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं, जिससे न केवल धामी बल्कि शिमला ग्रामीण के अधिकतम क्षेत्र व सोलन जिला के साथ लगते अर्की क्षेत्र के भी बड़े भाग के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हुई हैं।

Dhami24317 (1)इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगितयों के प्रतिभागियों को विक्रमादित्य सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए, जिसमें उत्तम दंत पुरस्कार राजकीय प्राथमिक स्कूल खेल चैरा की पांचवी कक्षा की आसमीन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग धामी के अक्षित को द्वितीय पुरस्कार, एसबीएम धामी की लोभना वर्मा को तृतीय पुरस्कार व राजा दिलीप सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल के अमित को चैथा पुरस्कार दिया गया।

Dhami24317 (4)नारा लेखन प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक स्कूल खेल चैरा के योगेंद्र को प्रथम, प्राईमरी स्कूल हलोग धामी के अभय एवं राजा दिलीप सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल धामी की तमन्ना वर्मा को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल हलोग धामी के प्रिंस को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक स्कूल हलोग धामी की पूजा को प्रथम, एसबीएम धामी के राहुल को द्वितीय, डीपीएस धामी की कंचन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

नारा लेखन वरिष्ठ वर्ग में हर्ष को प्रथम, दिक्षिता व विशाखा को द्वितीय व अभय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में मीनाक्षी को प्रथम, समृद्धि को द्वितीय और अक्षित को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

रजिस्ट्रार एचपी स्टेट डेंटल कांउसिल डॉ. आईएस वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और निदेशक दंत चिकित्सा डॉ. अजय चैहान ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत हलोग कुंवर जगदीप सिंह ने भी विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर बच्चों को डेंटल किट भी प्रदान की गई।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उप प्रधान धामी अशोक शर्मा, पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र भारद्वाज, संयुक्त निदेशक दंत चिकित्सा डॉ. पूनम जैन, प्रधानाचार्य हिमाचल प्रदेश दंत चिकित्सा महाविद्यालय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलजीत, एसएमओ धामी डॉ. सोहेल शर्मा, जन प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleRenewable Energy: Sustaining A Green Future
Next articleविश्व क्षय रोग दिवस पर जागरूकता रैली में 21 देंशो के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here