राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 24 जून, 2015, शिमला

एसवीएम शनान ने किया बेहतर प्रदशर्न ; विजेता खिलाडिय़ों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

saraswati.24.5.16a
Participants from Saraswati Vidya Mandir School with their teachers and School Management Committee

सरस्वती विद्या मन्दिरों की संकुल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। इसमें सरस्वती शिक्षा मन्दिर शनान के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिशु व बाल वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया। संकुल खेलकूद स्तर की यह प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मन्दिर विकास नगर में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में एसवीएम शनान, कमला नगर, धामी, हिमरश्मि परिसर व विकास नगर के विद्यालयों के करीब 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

सरस्वती शिक्षा मन्दिर के शिशु वर्ग लड़कियों में टीना, शालू, अंकिता मुस्कान, अनामिका रीतिका, नेहा, कंचन और बाल वर्ग खुशबू, स्मृति, पारूल, दीक्षा, टवींकल, सानिया, भावना, शीतल, सिमरन ने भाग लिया, जबकि शिशु वर्ग लड़कों में नितीश, लक्ष्य, आर्यन, सारांश, सक्षम, पीयूष, अभय दीपक, तनवीर, साहिल ने भाग लिया। इसके अलावा बाल वर्ग में चन्द्रेश, पंकज हिमांशु नेगी, जतिन, रोहित, शुभम, रजत, हिंमाशु चौहान, अभय, नितीश ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर कमला नगर के प्रधानाचार्य बलवीर नारटा ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।

ठियोग के बाल खिलाडिय़ों ने भी किया स्कूल का नाम रोशन

सरस्वती विद्या मंदिर ठियोग के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रर्दशन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। बाल वर्ग में कब्बडी प्रतियोगिता में स्कूल की टीम ने मोहित शर्मा के नेतृत्व में दूसरास्थान हासिल किया है। किशोर वर्ग में ऋतिक बेक्टा की टीम ने शतरंज में दूसरा स्थान हासिल किया है। छात्राओं में कंचन ठाकुर की टीम ने भी किशोर वर्ग में शतरंज में दूसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल के प्रधानाचार्या हेमचंद खशिया ने सभी बच्चों को बधाई दी है।

Previous articleJoaquim Maria Machado de Assis
Next articleAnna Akhmatova

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here