राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 10 जून, 2015, शिमला

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए विभिन्न कार्यक्रम; प्रयोगशाला को सांसद निधि से तीन लाख की घोषणा

SEM.15.6.15सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान में राज्य सभा सांसद विमला कश्यप ने बुधवार को संगठक एवं विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारम्भ किया। इस दौरान स्कूल के छात्रों विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके वहां मौजूद अभिभावकों व अन्य लोगों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत, सामूहिक गीत और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विमला कश्यप ने स्कूल के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि सरस्वती शिक्षा मंदिर शनान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है, जो सभी के लिए पे्ररणादायक हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सांसद विमला कश्यप ने स्कूल में छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने पाठशाला की विज्ञान व कम्प्यूटर प्रयोगशाला के लिए सांसद निधि से तीन लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके लिए स्कूल के प्रधानाचार्य डीआर शर्मा ने उनका धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक देसराज, विद्यालय के संरक्षण सुरेश शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल इकाई के जिला प्रमुख बलवीर नारटा, चमियाणा पंचायत के प्रधान और भाजपा नेता पे्रम ठाकुर के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों और अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Previous article60th All India Akhil Bhartiya Dance and Drama Competition Concludes
Next articleJoseph Conrad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here