राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 4 अगस्त, 2017, शिमला

एसजेवीएन द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की जन्‍म शताब्‍दी के वर्ष पर शिमला स्थित स्‍कूलों और कॉलेजों में आयोजित किए जा रहे विभिन्‍न कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्‍वती पैराडाईज इंटरनैशनल पब्लिक स्‍कूल, संजौली, शिमला तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, भट्टाकुफर, शिमला में हिन्‍दी भाषण प्रतियोगि‍ता का आयोजन किया गया I

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित जी.के.गौतम, मुख्‍य प्रबंधक, एसजेवीएन ने सरस्‍वती पैराडाईज इंटरनैशनल पब्लिक स्‍कूल  में, तथा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल, में सुनील चौधरी, मुख्‍य प्रबंधक, एसजेवीएन  ने विद्यार्थियों को पुरस्‍कार वितरण कर उनका उत्‍साहवर्धन किया I  इस अवसर पर संजौली स्‍कूल के प्रिंसीपल मनदीप राणा तथा भट्टाकुफर की प्रिंसीपल विद्या सोलंकी सहित एसजेवीएन लिमिटेड के राजभाषा अनुभाग की ओर से वरिष्‍ठ प्रबंधक (राजभाषा), मृदुला श्रीवास्‍तव, संजौली में तथा वरिष्‍ठ प्रबंधक (राजभाषा),  नरेन्‍द्र कुमार मनकोटिया, भट्टाकुफर के स्‍कूल में उपस्थित थे I  दोनों विद्यालयों में निर्णायक की भूमिका सुनील सकलानी तथा सुश्री वंदना बघारिया, उप प्रबंधक, एसजेवीएन लिमिटेड ने अलग-अलग निभाई I

प्रतियोगिता में पं. दीन दयाल के जीवन और दर्शन पर आधारित विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने भाषण प्रस्‍तुत किए जिसमें जी.के.गौतम के कर कमलों से संजौली स्‍कूल में 2500/- रुपए का प्रथम पुरस्‍कार ऋषि मौर्या, 2000/- रुपए का द्वितीय पुरस्‍कार अभय आजाद, 1500/- रुपए का तृतीय पुरस्‍कार सरगम तथा एक हजार का सांत्‍वना पुरस्‍कार एंजेल मेहता को तथा भट्टाकुफर स्‍कूल में 2500/- रुपए का प्रथम पुरस्‍कार सुमन, 2000/- रुपए का द्वितीय पुरस्‍कार मनीषा, 1500/- रुपए का तृतीय पुरस्‍कार रवीना तथा एक हजार का सांत्‍वना पुरस्‍कार तमन्‍ना को प्रदान किया गया  I

इसके अतिरिक्‍त दोनों विद्यालयों के अन्‍य प्रत्‍येक प्रतिभागी को 500/- रुपए की राशि प्रोत्‍साहन स्‍वरूप प्रदान की गई I

Previous articleLove through Generations — Euro Kids Beguile Grandparents
Next articleA Creative Rendezvous at JCB Khalini — Present Imaginative Paraphernalia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here