कीकली रिपोर्टर, 23 नवंबर, 2018, शिमला
शैमरॉक डैज़लर्ज़ प्ले स्कूल, शिमला, में वार्षिक दिवस पर्व का आयोजन बड़े धूम-धाम से किया गया, जिसमें बच्चों, अभिभावकों व स्टाफ की समस्त सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया| स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक, नन्हे-मुन्ने बच्चों व स्टाफ की अन्य सदस्याओं द्वारा मुख्यातिथि कृषण ठाकुर, क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व व समाजसेवी तथा ज्ञान-विज्ञानं समिति जिला शिमला के चेयरमैन आर० एल० चौहान, अविभावकों तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया|
अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने स्कूल के प्रबंधन व छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जो विशेषताएं व रचनात्मकता उन्होंने स्कूल में देखी हैं वो अचंभित करने वाली हैं तथा कहा कि स्कूल से इस क्षेत्र के लोग बहुत लाभान्वित हो रहे हैं |
कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वल्लित करके व सरस्वती वंदना के साथ किया गया | इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये जिसका समस्त उपस्थित अतिथियों ने आनंद उठाया| मुख्यातिथि द्वारा ख्वाईश रोश्टा को शैमरॉक डैज़लर्ज़ Pride, रुद्रांश को शैमरॉक डैज़लर्ज़ Boy, रिदम राणा को शैमरॉक डैज़लर्ज़ Girl, काव्या ठाकुर को Best Performer and Dance Queen, तेजस्विन राणा को Well Mannered Child, उदिति शर्मा को Most Regular & Active Child, शक्षत घुनटा को Best in Art Activities, देवान्शी कल्सैईक को Best in Academics, शोर्या ठाकुर को Best in Sports and Activiries, शनाया पटियाल को Obedient Child, आरवी वर्मा को Active Child, तन्वी को Most Confident Child, श्रीमती रीतू व हरदीप रोशटा को Best Parents Participation व श्रीमती हीना राणा को Best Lunch Box के ख़िताब से सम्मानित किया गया|
प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की व समस्त उपस्थित अतिथियों का इस कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद|