उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव के दौरान महानाटी का आयोजन किया गया, जिसमें 3500 महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि महानाटी का आयोजन रिज, माॅल, स्कैंडल प्वाईंट के अलग-अलग स्थानों पर स्वयं सहायता समूहों, स्कूली छात्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अन्य लोगों ने भाग लिया। महानाटी के दौरान लोगों ने खूब मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त ग्रीष्मोत्सव के दौरान महिला रस्सा-कस्सी का भी आयोजन किया गया, जिसमें 10 दलों की महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बसन्तपुर तथा टुटू की महिलाओं ने प्रथम स्थान हासिल किया।

उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान राॅक बैंड प्रतियोगिता में ऑकलैंड हाउस स्कूल रॉक बैंड, आईवीवाय अंतर्राष्ट्रीय स्कूल भट्ठाकुफर तथा रागा बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त नृत्य प्रतियोगिता तथा अन्य प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान साहित्य उत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस विभाग द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आॅनलाईन ठगी से सभी लोग सचेत रहे, माता-पिता अपने बच्चे को नशीले पदार्थों से बचाएं, नशीले पदार्थों का सेवन करने के उपरांत गाड़ी न चलाएं ताकि दुर्घटना से बच सके। लोग ट्रैफिक नियमों का आवश्यक पालन करें। उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों पर देखरेख अवश्य रखें ताकि वो किसी गलत संगत में न पड़े। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका भटुुंगरू भी उपस्थित रही।

Previous articleCM Congratulates HP Kabaddi team on Winning Gold Medal
Next articleCM Inspects the Arrangements for Chief Secretaries Conference

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here