कीकली ब्यूरो, 10 दिसंबर, 2019
शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में ए डी एम प्रभा राजीव ने उपस्तिथ विद्यार्थियों व शिक्षकों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवंबर से 15 दिसम्बर तक पुरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी नशा निवारण के उपलक्ष पर उन्होंने कहा कि पूरे भारत में नशा काफी तेजी से फैल रहा है और ज़्यादातर स्कूली बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुरे भारत में हिमाचल एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ चिट्टा/ नशा अपनी चरम सीमा पर है, उन्होंने विद्यार्थियों को सावधान करते हुए कहा कि हमे किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए न ही अनजान व्यक्ति से खाने पीने की कोई वस्तु लेनी चाहिए।
ए डी एम प्रभा राजीव ने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि अगर आपके पास कोई भी व्यक्ति ड्रग्स या किसी भी प्रकार का सिंथेटिक नशा ले रहा है तो हमे उसकी शिकायत तुरंत प्रदेश सरकार द्वारा ड्रग्स फ्री हिमाचल एप या नशा निवारण हेल्पलाइन पर भेज सकते हैं और भेजने वाले व्यक्ति का नाम व उसकी पहचान को गुप्त रखा जाता है। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को हर प्रकार के नशे से बचने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग का आयोजन भी छात्रों के लिए किया गया।