April 18, 2025

CBSE Class X – 2015 Results Declared — Shimla City Report

Date:

Share post:

राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 28 मई, 2015 शिमला

हिमाचल में सीबीएसई परीक्षा परिणाम 98.9 फीसदी; राज्य में 12837 में से 12696 हुए पास; जवाहर नवोदय का 100 फीसदी;

KV-JAKHOO-28.5.15सीबीएसई परीक्षा का परिणाम गुरूवार को घोषित किया गया है। हिमाचल में यह परिणाम 98.9 फीसदी रहा है। राज्य से सीबीएसई की परीक्षा 12837 छात्रों ने दी थी, जबकि इसमें से 12696 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। प्रदेश में चल रहे जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इन विद्यालयों से 730 छात्रों में सभी ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। जेएनवी से सीबीएसई परीक्षा में 405 लड़के और 425 लड़कियां शामिल थीं। राजधानी शिमला की यदि बात करें तो यहां के सभी स्कूलों में छात्रों ने बेहतर परिणाम दिया है।

केंद्रीय विद्यालय जाखू में 4 छात्र 10 सीजपीए में पास

सीबीएसई परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय जाखू का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में परीक्षा में 128 छात्र बैठे थे, जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं। चार छात्रों कीर्ति शर्मा, प्रतीक सूद, श्वेता चौहान, आदित्य शर्मा ने 10 सीजीपीए में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।

डीएवी लक्कड़ बाजार में सभी प्रथम श्रेणी में पास; 16 छात्र 10 सीजीपीए में उत्तीर्ण

डीएवी लक्कड़ बाजार के छात्रों ने भी सीबीएसई की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। यह परीक्षा 186 छात्रों ने दी थी, जिसमें सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए है। स्कूल के 16 छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त की है, जबकि 65 छात्रों ने 9 से 10 सीजीपीए लेकर उत्तीर्ण की। स्कूल की प्रधानाचार्य कामना बेरी ने स्कूल के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों व अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी कड़ी लग्न व मेहनत से सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। स्कूल के जिन छात्रों ने 10 सीजीपीए में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है, उसमें अखिल बिष्ट, अनिकेत डोगरा, दिव्या नेगी, हितेश पाल, लक्षिता सूद, मानस बेक्टा, मृगगायशी ठाकुर, निकिता, रवि वर्मा, रोहन शर्मा, सनेहल नंदी, विदिशा साह, वैशाली ठाकुर, यशिका डोगरा, अभिषेक अग्रवाल, अदिती चंदेल शामिल रहे।

सत्या साईं स्कूल में 27 में से 27 पास

SATYA-SAI_28.5.15लगातार तीसरे वर्ष बेहतर परिणाम सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में श्री सत्या साई स्कूल आनंद विलास के छात्रों ने लगातार तीसरे वर्ष बेहतर परिणाम दिया है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष श्री सत्या साई स्कूल आनंद विलास के 27 विद्यार्थियों ने (15 लड़के तथा 12 लडकियां) सीबीएससी कि बोर्ड परीक्षा दी, जिनमें से 27 के 27 बच्चौं ने परीक्षा अच्छी ग्रेड में पास कर स्कूल का का नाम रोशन किया है। सीबीएसई 10वीं की श्री सत्या साईं स्कूल आनंद विलास में धनंजय सिंह (10), आयुष (10), सुधांष (9.8), अनन्या (9.8), विकास (9.6), कृतिका कंवर (9.2), भारति (9.4), कृतिका खागटा (9.4), शहिल (9.4), प्रियाराज (9.2), दीक्षान्त (9.2), संयंम सूद (9.4), कैलिल (9.2), सूरज (9.2), राहुल (9),शैफाली (9) और शीतल (9) उत्तीर्ण हुए हैं। श्री सत्या साई स्कूल आनंद विलास में पढ रहे 14 विद्यार्थियों ने ए-वन, 9 विद्यार्थियों ने ए-टू तथा 4 विद्यार्थियों ने बी वन ग्रेड से यह परीक्षा उर्तीण की है। प्रधानाचार्य रणी दत चांदला ने कहा कि भगवान श्री सत्या साई बाबा कि असीम कृपा से स्कूल दिन दूगनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है और नई ऊंचाई छू रहा है।

डीपीएस के छात्र भी अव्वल; 26 सीजीपीएस 10 ग्रेड में पास

DPS_28.5.15दयानंंद पब्लिक स्कूल शिमला का परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में स्कूल के 130 छात्र बैठे थे, जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं। यही नहीं सभी छात्रों को सभी विषयों में ए वन गे्रड मिला है। वहीं स्कूल के 26 छात्रों की सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों में अंकिता कंवर, रॉयल सेठी, अमतया उपमन्यु, कुनाल शर्मा, राथल शर्मा, सुधांश वर्मा, अक्षिता, हिमांशु चौहान, कुनाल, अक्षत, सिद्धार्थ, एशवर्या, अंकुश, सिमरन, करण, चैतन्या, प्राची, यशी, मानसी, अनामिका, धीरज, अभय, निशांत, ऋतिक, आयुष व प्रियंका शामिल है।

 

के वी जतोग के 3 छात्रों को 10 सीजीपीए; शत प्रतिशत रहा परिणाम

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय जतोग कैंट के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। जतोग कैंट स्कूल का भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। परीक्षा में 40 छात्र बैठे थे, जिसमें सभी छात्र पास हैं। पास हुए छात्रों में 3 छात्रों को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं। 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्रों में प्राची सिंह, रशिका टाम्टा, अदिति शर्मा के नाम शामिल है। स्कूल के प्रिंसिपल मोहित गुप्ता ने स्कूल के बेहतर परिणाम के लिए छात्रों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी है।

KV-JATOG_28.5.15मन्नत बहल ने प्राप्त किए 94 प्रतिशत; लोरेंटों कॉनवेंट स्कूल तारा हाल की है छात्रा

सीबीएससी परीक्षा में लोरेटों कॉनवेंट स्कूल तारा हाल की छात्रा मन्नत बहल ने 94 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। मन्नत बहल ने अपने अच्छे परीक्षा परिणाम का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और अभिभावकों के सहयोग को दिया है। स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है।

जे सी बी का परिणाम भी बेहतर

JCB_28.5.15सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जे सी बी ने भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है। स्कूल के 41 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल के सभी छात्र अच्छी ग्रेड के साथ पास हुए हैं। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को बेहतर परिणाम के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Paresh Rawal और Adil Hussain की इस फ़िल्म ने बताया – असली कलाकार कौन है

सत्यजित राय की कहानी ‘गल्पो बोलिये तरिणी खुरो’ पर आधारित अनंत महादेवन की फ़िल्म ‘द स्टोरीटेलर’ (2025) असली मेहनत...

CM Sukhu Releases Book by 90-Year-Old Social Worker in Pangi

During his recent visit to Pangi for the state-level Himachal Day celebrations, CM Thakur Sukhvinder Singh Sukhu met...

State boosts Emergency & Diagnostic Facilities with New Health Projects

To strengthen the health care infrastructure and improve access to quality and affordable healthcare to the people of...

New CBIC Guidelines Aim to Curb GST Registration Grievances

Several grievances have been received by the CBIC , Department of Revenue, Ministry of Finance, regarding difficulties being...