अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव-2022 के अवसर पर जिला प्रशासन शिमला द्वारा अनेक कार्यक्रमों की कड़ी में 1 से 3 जून, 2022 तक दौलत सिंह पार्क, रिज पर पैंटिग/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) सचिन कंवल ने दी। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि सब जूनियर वर्ग में दूसरी से पांचवीं कक्षा तक के प्रतिभागियों की प्रतियोगिता 01 जून, 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, जूनियर वर्ग में छठी से आठवीं कक्षा तक के प्रतिभागियों की प्रतियोगिता 01 जून, 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक, वरिष्ठ वर्ग में नौंवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के प्रतिभागियों की प्रतियोगिता 02 जून, 2022 को प्रातः 10.30 बजे से 1.30 बजे तक तथा काॅलेज, विश्वविद्यालय और मेडिकल काॅलेज के प्रतिभागियों की प्रतियोगिता 03 जून, 2022 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक ग्रुप के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मोमैंटों व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे जबकि अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विजेताओं का चयन तीन सदस्यी पैनल द्वारा किया जाएगा, जिसमें प्रोफैसर हिम चटर्जी, श्रीमती अंजना भारद्वाज व चमन शर्मा सदस्य होंगे।

Previous articleGovernor Presides Over Felicitation Programme of NCC Cadets
Next articleWelfare of Needy and Poor top Priority of State Government: Jai Ram Thakur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here