कीकली ब्यूरो, शिमला, जुलाई, 2020
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में दयानंद के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय का फिर एक बार नाम रोशन किया । विद्यालय की छात्रा सलोनी मेहता 98.6% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही । नीतिकेश शर्मा 98.2% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे। सारांश सूद व अनिरुद्ध शर्मा 97.8 % लेकर तृतीय स्थान पर रहे ।
इस वर्ष की परीक्षाओं में कुल 125 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 90% की श्रेणी में 32 परीक्षार्थी, 80%की श्रेणी में 49 परीक्षार्थी, 70% की श्रेणी में 28 परीक्षार्थी रहे। यह परीक्षापरिणाम विद्यालय के सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए विशेष गर्व व आनंद का अवसर रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती अनुपम भी विद्यालय में उपस्थित रही । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देकर अपनी प्रसन्नता अभिव्यक्त की। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने सभी शिक्षकों का भी हौसला बढ़ाया तथा उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी ।