शिमला के सेंट थॉमस स्कूल में आज दिनांक 06 अप्रैल को कक्षा बाहरवीं  के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय प्रसाशन की तरफ से किया गया । इसमें छात्रों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे पहाड़ी नाटी, पंजाबी नृत्य और छात्र जीवन से जुड़े प्रसंग एवं फैशन शो का आयोजन किया गया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चक्रवर्ती ने छात्रों को जीवन में मेहनत और इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ने का आह्वाहन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

साथ ही विद्यालय के छात्र श्यन अब्दुल के स्टार्टअप प्रोजेक्ट को भारत सरकार द्वारा मान्यता दिए जाने पर उन्होंने श्यन को सम्मानित भी किया और शुब्कामनये भी दी । साथ ही अन्य छात्रों को श्यन से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी ।

आपको बता दें कि श्यन के shyayata नाम प्रोजेक्ट को हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारत सरकार को मानयता देने के लिए तथा वित्य सहायता उपलब्ध  करवाने का अनुमोदन भेजा था जिसे मान्यता दी गयी है.और श्यन के इस प्रोजेक्ट में टाटा कंपनी ने भी वित्य सहायता देने का प्रस्ताव दिया है।

Previous articleThe Simla Coolie Murder Case: A 98-year-old Story of How the Indians Battled the British
Next articleOne Health Institute To Be Developed As ‘Adarsh Swasthaya Sansthan’ In Each AC: CM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here