आधार प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट शिमला के सहयोग से Brews & Books कैफे, शिमला में आज चार किताबों का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सुदर्शन वशिष्ठ व मुख्यातिथि राकेश कंवर, सचिव संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश थे । राजकुमार राकेश ने अपनी किताबें ‘बेगुनाही की ताकत’ और ‘स्मृति और यथार्थ’ का परिचय दिया और उनकी रचनाप्रक्रिया से अवगत करवाया । (CLICK TO SEE ALL VIDEOS)

साहित्य अकादमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित लेखक अंकित नरवाल की दोनों किताबों ‘अनल पाखी: नामवर सिंह की जीवनी’ और ‘यू आर अनंतमूर्ति : प्रतिरोध का विकल्प’ का परिचय उनके गाइड प्रोफेसर सत्यपाल सहगल ने करवाया । उन्होंने कहा कि अंकित नरवाल उनके बहुत ही मेधावी छात्र रहे है ।

आयोजन में वरिष्ठ रचनाकार के र भारती, शुशील कुमार फुल्ल, सुदर्शन वशिष्ठ, श्री निवास जोशी जी ने अपने विचार रखे ।

राकेश कवर ने कहा कि उन्होंने राजकुमार राकेश की काफी किताबें पढ़ी हैं और वे कोशिश करेंगे की यह नयी किताबे भी जल्द हे पढ़े । वे हिंदी के एक सम्मानित लेखक है । सब को उनके लेखन पर गर्व है ।

देश निर्मोही ने मंच संचालन किया ।

Previous articleHimachal Drone Conclave To Explore Applications And Career Opportunities
Next articleउपहास (कहानी) — रणजोध सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here