युवा चित्रकार तरुण देसाई की पांच दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी ऐतिहासिक गेयिटी थियेटर 16 से 20 जुलाई तक आयोजित की जा रही है। आर्ट फाउंडेशन शिमला द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ पंकज ललित करेंगे।  तरुण देसाई ने बताया कि यह उनकी पहली पेंटिंग प्रदर्शनी है। उन्होंने पेंटिंग की कोई औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की है हालांकि उन्हें पेंटिंग करने का शौक बचपन से था जो कोविड लॉकडाउन के दौरान जुनून बन गया। प्रदर्शनी में 40 पेंटिंग्स शामिल होंगी जिनमें मुख्य रूप से स्टिल लाइफ, लैंडस्केप, सीस्केप, नेचर, पोट्रेट,  डिवाइन पोट्रेट और कल्चर एंड हेरिटेज कैनवास हैं। मूल रूप से गुजरात का रहने वाला तरुण देसाई का परिवार तीन पीढ़ियों से शिमला में बसा हुआ है।

Previous articleCM Presides Over Programme on World Youth Skills Day
Next articleनिःशुल्क चिकित्सा शिविर में 116 मीडिया कर्मियों ने करवाए ब्लड टेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here