ऋतु ठाकुर, जिन्हें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सोशल वर्क की पढ़ाई की जा रही है, थाईलैंड के प्रतिष्ठित तंबाकू मुक्त बच्चों के क्षेत्रीय एशिया युवा राजदूत शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह सम्मेलन 28 अगस्त से 1 सितंबर तक बैंकॉक में आयोजित हो रहा है।

विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा भारती ने बताया कि ऋतु उर्फ ऋतु ठाकुर हिमाचल प्रदेश में तंबाकू मुक्त अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि ऋतु ने नाडा इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से तंबाकू के खिलाफ अभियान का संचालन किया है और वे नाडा यंग इंडिया नेटवर्क की सक्रिय सदस्य हैं। इस अद्वितीय मौके पर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने ऋतु को बधाई दी है और उनके प्रतिनिधित्व में विश्वविद्यालय के लिए गर्व का अभिवादन किया।

Shimla District Educational Institutions Closed On 25th August

Previous articleHP Daily News Bulletin 25/08/2023
Next articleHimachal Pradesh Governor Denotifies Government Schools With Low Enrolment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here