माननीय लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस (अस्पताल कल्याण अनुभाग) जानकी शुक्ल द्वारा विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 3 अप्रैल 2024 (मंगलवार ) को विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान “अभी संस्था”, संजौली का दौरा किया गया जिसमें उनके साथ अनुभाग की सदस्याओं ने भी भाग लिया व् संस्थान के बच्चों के साथ मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना व् बच्चों को कम्बल, स्वास्थ्य किट, खिलौने व् जूस वितरित किये गए।  

यह जानकारी  हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव संजीव कुमार ने दी। उन्होने कहा कि माननीय लेडी गवर्नर के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें उनके द्वारा इस संस्थान में लाभ ले रहे बच्चों के साथ केक काटा तथा संस्थान की प्रधानाचार्य हेमलता तेगटा द्वारा लेडी गवर्नर महोदया को संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जानकी शुक्ल ने कहा कि मुझे इस संस्थान में आकर व् बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगा तथा उन्होंने प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया तथा कहा कि उनके द्वारा की जा रही मेहनत सफल होगी।  

उन्होंने सभी से आह्वाहन किया कि हमें इस तरह के विशेष योग्यता वाले बच्चों व् उनके परिवार की मदद करनी चाहिए। संस्थान की प्रधानाचार्य हेमलता  तेगटा ने कहा कि अभी संस्था वर्ष 2004 से इस प्रकार के अक्षम बच्चों के लिए कार्यरत है । इस संस्थान द्वारा बच्चों के कौशल विकास के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इस कार्यक्रम में अस्पताल कल्याण अनुभाग से सिम्मी सूद, सुविधा, बिंदु सैनी, मोनिका, लोकेश्वरी, सोनम सूद, राखी, शकुंतला, पुष्पा गुप्ता, ममता, अंजना, दमयंती शर्मा, गौरव व् हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के कर्मचारी / स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस का उत्सव

Previous articleSJVN And IIT Patna Signs MoU For Tunnelling Projects
Next articleChief Electoral Officer Chairs Election Preparedness Meeting In Himachal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here