सेंट थॉमस स्कूल में शयान द्वारा हिम द्रोणा का प्रमोचन किया गया जिसमें प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इनके अलावा विद्यालय की डायसिस के वाइस चेयर पर्सन रेवरेंड सोहनलाल, संध्या कालीन विद्यालय की प्राध्यापिका मीनाक्षी फेथ पॉल एवं स्कूल प्रबंधन के सदस्य बतौर अतिथि इस आयोजन में उपस्थित रहे ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार प्रकट किया । आज का आयोजन विशेष रूप से शयान द्वारा बनाए गए हेम द्रोणा के प्रमोचन के लिए आयोजित किया गया था एवं इसी आयोजन में शयान द्वारा ई-कॉमर्स ऐप का आरंभ भी गया किया गया जिसमें शयान द्वारा उड़ीसा में हुए रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को रोजगार देने की घोषणा भी की गई ।

इसके पश्चात लेफ्टिनेंट गवर्नर शिव प्रताप ने अपने संबोधन ने कहा, “युवा किसी राष्ट्र के विकास के आधार हैं । वे राष्ट्र के सबसे ऊर्जावान भाग हैं और इसलिए उनसे हमें बहुत उम्मीदें होती हैं, इसका सफल उदाहरण आज हमें इस विद्यालय सेंट थॉमस में देखने को मिला । मैं सर्वप्रथम आज के इस सफल आयोजन के लिए इस विद्यालय की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चक्रवर्ती, स्कूल मैनेजमेंट, स्कूल के अध्यापकों और इन उभरते हुए बच्चों के अभिभावकों को मुबारकबाद देना चाहता हूं । मैं इस बात की सराहना करना चाहता हूं कि स्कूली स्तर पर विज्ञान और उससे जुड़े आविष्कारों के लिए यहां पर छात्रों को प्रोत्साहित किया जा रहा है । समस्त विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति आई है जिसका उदाहरण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल एजुकेशन एवं शिक्षा का वैश्वीकरण है ।”

सही मानसिकता और क्षमता के साथ युवा राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकते हैं और इसे आगे बढ़ा सकते हैं । युवा ऊर्जा से भरी नदी की तरह है जिसके प्रवाह को एक सही दिशा की आवश्यकता है। इसका सफल उदाहरण इस विद्यालय का छात्र शयान है जिसे  एशिया के “युवा एंटरप्रेन्योर” के रूप में  नवाजा गया  है और जिसने अपनी प्रतिभा को सकारात्मक रूप से इस्तेमाल किया और “हिम ड्रोन” का आविष्कार किया । ड्रोन को बनाने का मुख्य मकसद कामों को आसान बनाना है, इसी सोच को लेकर शयान ने ड्रोन का आविष्कार किया ताकि जो कार्य आसानी से नहीं हो पा रहे वह आसानी से हो पाए और लोगों को उनकी जरूरत की सामग्री आसानी से और तुरंत प्राप्त हो जाए जैसे दवाइयां, राशन इत्यादि और सबसे बड़ी  बात शयान ने कम लागत में इस ड्रोन को बनाया और इसी को प्रेरणा स्रोत बनाकर इस विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी अपनी रुचि दिखाई और शयान के मार्गदर्शन पर चलते हुए आत्मनिर्भर होने के लिए आगे कदम बढ़ाया । हमारे देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने भी देश को सदैव आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है। आत्मनिर्भर भारत उनका सपना है जिसे शयान जैसे युवा साकार कर रहे हैं ।

कोविड-19  के दौरान जब लोग बेरोजगार हो रहे थे, आर्थिक मंदी का सामना कर रहे थे तब शयान ने इनकी विपदा को समझते हुए “श्याता “का आरंभ किया और कितने ही लोगों को रोजगार दिया और आज भी इस बच्चे ने इतनी सी उम्र में एक और उदारता का उदाहरण दे दिया “श्याता ई-कॉमर्स app” के रूप में जहां शयान ने उड़ीसा में हुए रेल हादसे में जिसमें कितने ही लोगों ने अपनी जान गवा दी, उन लोगों के परिवारों के सदस्यों को भी रोजगार देने जा रहा है ।

आज का युवा प्रतिभा और क्षमता वाला है। आज का युवा सीखने और नई चीजों को तलाशने के लिए उत्सुक रहता है। उनकी उत्सुकता को , उनकी प्रतिभा को किस तरह से उभारा जा सकता है यह आज हमें इस विद्यालय “सेंट थॉमस” मे देखने को मिला । किस प्रकार यहां की प्रधानाचार्य विधुप्रिया चक्रवर्ती जी ने, शिक्षकों ने इन बच्चों को एक मंच, एक अवसर प्रदान किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ प्रगतिशील हो और समाज को समृद्ध और उन्नत बना सकें । अंत में एक बार फिर मैं शयान, उसके साथियों, स्कूल की प्रधानाचार्य जी, स्कूल प्रबंधन, बच्चों को और बच्चों के अभिभावकों को मुबारकबाद देता हूं और भविष्य में यह विद्यालय और इसमें पढ़ने वाले बच्चे इसी तरह आगे बढ़ते रहें यह कामना करता हूं और इसी के साथ ही अपनी वाणी को विराम देता हूं ।

Previous articleStudents of Shimla Nursing College Participate in Celebrations of International Yoga Day
Next articleHP Daily News Bulletin 23/06/2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here