जाइका वानिकी परियोजना की कार्यकारी समिति की 17 वीं  बैठक परियोजना मुख्यालय पाटरहिल शिमला में सम्पन्न हुई ,जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं मुख्य परियोजना निदेशक नागेश कुमार गुलेरिया ने की।  इस बैठक में परियोजना क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया और कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न सदस्यों ने गतवर्ष हुए कार्यों की जानकारी और आगामी होने वाले कार्यों की जानकारी  भी मुख्य परियोजना निदेशक के समक्ष प्रस्तुत की है।

गुलेरिया ने सभी सदस्यों को परियोजना में हो रहे कार्यों जैसे कौशल  विकास प्रशिक्षण , फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण ,विभन्न विषयों पर प्रशिक्षण  , स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनने वाले उत्पादों के लिए आउटलेट और आजीविका वृद्धि  जड़ी बूटियों के उत्पादन के  कार्यों  को तीव्र गति से करने को निर्देशित किया। इस बैठक में 9वीं गवर्निंग बॉडी  में प्रस्तुत होने वाले एजेंडा के बारे में और जाइका राष्ट्रीय स्तर की शिमला में होने वाली कार्यशाला के बारे में  भी चर्चा की गई।  इस अवसर पर परियोजना निदेशक परियोजना निदेशक श्रेष्ठानंद,  जड़ी बूटी  सैल के निदेशक डॉ. रमेश चंद कंग, एपीडी  कुल्लू श्री राहुल रहाणे, डॉ लाल सिंह  भी उपस्थित रहे।  

Previous articleGovernor Calls To Join TB-Free India Campaign
Next articleजिला स्तरीय तकनीकी सक्षमता पाठशाला नेतृत्व पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here