शिमला जिला के विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-कोटखाई के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलबोग में 12 सितम्बर, 2021 को जनमंच कार्यक्रम प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त शिमला किरण भड़ाना ने दी।

उन्होंने बताया कि जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे। उन्होंने बताया कि जन मंच कार्यक्रम से ग्राम पंचायत कलबोग, बागी, रतनाड़ी, क्यारवीं, चौगान कुल्टी, नगान, रामनगर, रावला क्यार, हिमरी, देवगढ़ व घुण्डा की आम जनता लाभान्वित होगी।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति विशेष या सामुदायिक समस्या के समाधान अथवा शिकायत के निपटारे के लिए इन ग्राम पंचायतों के नागरिक अपना आवेदन उपमण्डलाधिकारी नागरिक ठियोग, खण्ड विकास अधिकारी जुब्बल-कोटखाई के अतिरिक्त संबंधित पंचायत सचिवों के कार्यालयों में जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जन मंच कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, इंतकाल, राशन कार्ड का नवीनीकरण या बनवाना, विभिन्न पेंशन संबंधित कागजों का निपटारा तथा मौके पर बसीका नवीस एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में स्थानांतरण, सरकारी नौकरी की मांग, न्यायालयों में लंबित मामलों, विकास कार्य जो विभिन्न मानकों पर आधारित होते हैं तथा विमोचन से संबंधित मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन मंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि जन मंच कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी सेवाओं का लाभ उठाएं।

Previous articleएसएफआई इकाई ने विश्वविद्यालय में ERP सिस्टम के अंदर हुए करोड़ो के घोटाले और UG रिजल्ट की गोपनीयता के अंदर हुई सेंध को लेकर DS का उग्र घेराव किया।
Next articleNepal Army Delegation Was Briefed on Essential Aspects of Indian Army Training & Enhancing Cooperation in Military Training

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here