शहरी विकास, आवास नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में कला संकाय परिसर एवं कन्या छात्रावास का शिलान्यास तथा नवनिर्मित परिसर मंच का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन दोनो परिसरों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर पूर्ण किया जायेगा, जिस से यहां के  छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है ताकि प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में से एक है। जहां राज्य की स्थापना पर प्रदेश की साक्षरता दर 4.8 प्रतिशत थी, वह आज 90 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आने वाली पीढ़ियों को नई उड़ान प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के उपरांत एक अच्छी शिक्षा व्यवस्था की जरूरत थी। लॉर्ड मैकाले ने देश पर अधिक समय तक अपना आधिपत्य स्थापित करने के लिए शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन किया। आजादी के उपरांत समय समय पर शिक्षा में छोटे छोटे बदलाव होते रहे लेकिन आधारभूत शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन नहीं किया गया जो अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किया गया है। यह शिक्षा नीति देश को पुनः विश्वगुरु बनाने में कारगर साबित होंगी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सीबी मेहता, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा डॉ अनुपमा गर्ग, पूर्व महापौर नगर निगम शिमला सत्या कौंडल, पूर्व पार्षद किम्मी सूद, आशा, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleमुख्यमंत्री ने 6.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कांप्लेक्स का लोकार्पण किया
Next articleDevelopmental Projects Worth Rs. 200 crore in Una Constituency

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here