महासू आर्ट सोसाइटी शिमला द्वारा पाँच दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रोहित ठाकुर, माननीय शिक्षा मंत्री, हिमाचल प्रदेश और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूचि रमेश, प्रिंसिपल राजकीय कन्या महाविद्यालय, शिमला, डॉ गीता शर्मा, डॉ अनुरिता सक्सेना उपस्तिथ रहे। संस्था द्वारा प्रति वर्ष कला के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए दो कलाकारों को सम्मानित किया जाता है । इस वर्ष यह सम्मान रोहरु के श्री कलम सिंह कायथ को चित्रकला के क्षेत्र में योगदान के लिए व प्रकाश बादल को फोटोग्राफी के क्षेत्र में प्रदेश व देश का नाम विश्व स्तर पर उनके कार्य के द्वारा अंकित करने के लिए दिया गया ।

‘ढण्कू कला श्री’ पुरस्कार इस वर्ष महाराष्ट्र की जीजा युवराज, उत्तर प्रदेश की तरन्नुम सिद्दीकी, उत्तराखंड की शिवानी मारोठिया, हिमाचल के नवांग तानखे, उर्वशी कँवर को प्रदान किए गए । इस कला प्रदर्शनी में कुल 58 चित्रकार भाग ले रहे है जिनमे तीर्थंकर विश्वास दिल्ली, डॉ. जसपाल पंजाब, परदीप वर्मा पंजाब, प्रो. हिम चटर्जी हिमाचल प्रदेश, जयंत परमार गुजरात, डॉ. अनुभा शर्मा महाराष्ट्र, सुनेल नेगी हिमाचल प्रदेश, दीपक कुमार दिल्ली, कप्पारी किशन तेलंगाना, डैनी बी सिंह हिमाचल प्रदेश, अशोक कुमार दिल्ली, सोमिता डी. सिंह हिमाचल प्रदेश, डॉ भादर सिंह हिमाचल प्रदेश, रंजना कश्यप हिमाचल प्रदेश, स्वाति गर्ग उत्तर प्रदेश, राजीव सेमवाल हरियाणा, अनुत्तमा चक्रवर्ती हरियाणा ।

डॉ. अमित कुमार हिमाचल प्रदेश, रजित सिंह हिमाचल प्रदेश, तरन्नुम सिद्दीकी उत्तर प्रदेश, राशि शांडिल्य न्यूजीलैंड, जीजा युवराज महाराष्ट्र, विदिशा महापात्र गुजरात, मनीषा चौहान हरियाणा, प्रोसेनजीत राहा पश्चिम बंगाल, नेहा मेहता पंजाब, पिंकी सैनी हरियाणा, रीदम सिंह रंधावा पंजाब, आदित्य सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश, सोनम जैन पंजाब, नवांग तन्खे हिमाचल प्रदेश, उर्वशी कंवर हिमाचल प्रदेश, शिवानी मारोथिया उत्तराखंड, रवि मेहरा चंडीगढ़, सुनील कुमार चंडीग, शगुन भाटिया हिमाचल प्रदेश, विकास खाम हिमाचल प्रदेश, जमुना गुरुंग नेपाल, सुषमा शर्मा हिमाचल प्रदेश, अमीषा हिमाचल प्रदेश, सुष्मिता राय नेपाल, निर्मला हिमाचल प्रदेश, रुचिका हिमाचल प्रदेश, कृतिका हिमाचल प्रदेश, सपना हिमाचल प्रदेश, यश ठाकुर हिमाचल प्रदेश, नेहा हिमाचल प्रदेश, कोमल यादव हिमाचल प्रदेश, विकास कुमार राय हिमाचल प्रदेश, मोनिका ठाकुर हिमाचल प्रदेश, आयुष हरियाणा ।

अमृत पाल पंजाब, रजनी ठाकुर हिमाचल प्रदेश, अंजलि हिमाचल प्रदेश, सिया शांडिल हिमाचल प्रदेश, हीना शर्मा हिमाचल प्रदेश, मंतिका हिमाचल प्रदेश, और राघवेंद्र सेठ उत्तर प्रदेश । इस अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री ने संस्था के प्रयासों की सराहना की, देश के अन्य स्थानों से भाग ले रहे चित्रकारों का हिमाचल में आगमन पर स्वागत किया । कला के क्षेत्र में महासू आर्ट सोसाइटी शिमला वर्ष 2017 से कार्यरत है और ऐसे कला सर्जकों को अवसर प्रदान कर रही जो कला के क्षेत्र में शिक्षा अर्जित कर ही रहें हो या जिन्हें इस तरह के अवसर न मील रहें हो। इस कला प्रदर्शनी में स्थापीत चित्रकारों के साथ नए उभरते कलाकारो को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है जिससे इस क्षेत्र में अवसर तलाश रहे प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आने वाले युवाओं को सिखने का भरपूर अवसर मिल सके। यह जानकारी संस्था के संस्थापक सदस्य डा. भादेर सिंह ने दी । यह प्रदर्शिनी 06 मई तक दर्शको के लिए सुबह 11 बजे से 7 बजे तक खुली रहेगी और इसका कोई प्रवेश शुल्क नही रहेगा।

HP Daily News Bulletin 02/05/2023

Previous articleHP Daily News Bulletin 02/05/2023
Next articleठियोग में 90 लाख की लागत से बने लिटिगेंट शेड का भी किया लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here