64 शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदाता शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता गतिविधियों के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओगली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करयाली में कार्यक्रम आयोजित किए गए। नोडल अधिकारी ओपी केश्टा और योगेश शर्मा ने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व पर जानकारी दी और उनसे आग्रह किया कि वे समाज के हर वर्ग को अपना मत प्रयोग करने के लिए जागरूक करें ताकि 12 नवंबर, 2022 को मत प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज हो सके। उन्होंने नारा लेखन प्रश्नोत्तरी एवं लोकगीतों के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया और मजबूत लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा, ओगली, करयाली के प्रधानाचार्य बीके रघुवंशी, कुसुम लता व खेमराज भंडारी और गैर शिक्षक भी उपस्थित थे।

Previous article62-कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान
Next articleGovernor Addresses International Conference on Reformist Approaches

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here