हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला मण्डी की नगर पंचायत करसोग के वार्ड न0 5 पुराना बाजार के उप- निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 25, 26 व 27 जुलाई, 2022 को नामाकन पत्र प्रस्तुत किए जाएँगे, जिनकी जांच पड़ताल 28 जुलाई, 2022 को सम्बन्धित रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रातः 10 बजे के उपरान्त करेगे।

इच्छुक प्रत्याशी दिनोंक 30 जुलाई, 2022 को साँय 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते है। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 30 जुलाई, 2022 को ही नामांकन पत्रों की वापिसी के तुरन्त पश्चात् चुनाव चिन्ह आबटित किए जाएंगे। यह बुनाव स्वतन्त्र चुनाव चिन्ह के आधार पर होगा तथा किसी भी उम्मीदवार को उनकी पसन्द का चुनाव चिन्ह आवटित नही किया जाएगा। मतदान 10 अगस्त, 2022 को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक इलैक्ट्रानिक वोटिग मशीन (EVMs) के माध्यम से करवाया जाएगा। मतगणना मतगणना 10 अगस्त, 2022 को ही नगर पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। इस अधिसूचना के साथ ही नगर पंचायत करसोग जिला मण्डी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।

FOR DETAILED INFO CLICK ON ME By-election Programme to ward no 5 of NP Karsog

Previous articleScientists Solve the Curious Case of Himalayan Glaciers Resisting Global Warming
Next articleCM Launches Covid-19 Vaccination Amrit Mahotsav campaign

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here