आलमा इंटरनेशनल स्कूल (गंगा मार्किट) समरहिल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मर्दस डे पर अपनी मां के लिए कार्ड बनाया और फुट प्रिंट बनाए. इसके अलावा स्कूल में बच्चों को मर्दस डे पर एक्टिविटीज करवाई गई. स्कूल के प्रसिंपल रविकांत शर्मा ने सभी बच्चों को माता – पिता का सम्मान करने और उनकी सेवा करने का संदेश दिया,उन्होंने कहा कि मां बच्चों के लिए भगवान का दूसरा रुप होती है. वहीं स्कूल के सभी अध्यापिकाओं ने भी बच्चों को मर्दस डे का महत्व बताया.मर्दस डे पर अभिनव, आशवी, आर्वित, अलिना, अनवेंशा, अकुल, अशुमन, गर्व, लवनित, ऋशत, रुद्राश, युवान, शिवांगी, वियंका, सानवी, द्रुव कुमार, धानया शर्मा, दिव्या, लावनया, मोना, रिया, सार्थक, तपस्या, यालिनी, युवान, रियांश ने हिस्सा लिया.

Previous articleGovernor Releases “Himachal Ki Hindi Kahani Mein Lok Jeevan”
Next articleH.P. STATE POLLUTION CONTROL BOARD’s “Himachal Enviro Quiz- 2022”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here