कुमारसैन खण्ड स्तरीय अण्डर-14 खेल-कूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन पर विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया. 24 जून से 27  जून तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुट्टी में आयोजित जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में नारकण्डा ने कबड्डी में तेशन को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया. वाॅलीबाल में छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि शाटफुट में नारकण्डा की छात्रा काजल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. एकलगान में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. विद्यालय परिसर में प्रवेश पर प्रतिभागी  छात्र-छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया. पूरे दल को मिष्ठान खिलाकर अभिवादन किया गया.

इस अवसर पर प्रधानाचार्य  डाॅ.हिमेन्द्र बाली और समस्त स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को बधाई दी और भूरि भूरि प्रशंसा की. प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों की श्रेष्ठ उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए बच्चों को  भविष्य में अपने खेल कौशल को और बेहतर बनाने और शिष्ट खेल भावना को बनाये रखने पर बल दिया. प्रधानाचार्य ने  बच्चों को खेल-कूद के लिये प्रशिक्षण देने में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के नैसर्गिक विकास में अध्यापक के ईमानदार प्रयासों से ही सफलता सुनिश्चित होती है. बच्चों को जब-तक नैतिक  सहयोग व आत्मविश्वास की खुराक प्रशिक्षक अथवा अध्यापक की ओर से नहीं मिलेगी तब तक सफलता से साक्षातकार सम्भव नहीं है. प्रधानाचार्य ने बच्चों साथ गए अध्यापक-अध्यापिका सुजीता ठाकुर,कामिनी कैंथला,दिलीप शर्मा व पीईटी राजेश खेवटा को बधाई देते हुए कहा कि अध्यापकों का मार्गदर्शन  ही सफलता की मुख्य कड़ी होती है.

Previous articleशिमला पुस्तक मेला में डॉ. अनीता शर्मा द्वारा क्योंथली लोक साहित्य पर लिखी गई शोधपूर्ण पुस्तक का लोकार्पण
Next articleCM Inaugrates Two Blocks for Sardar Patel University Mandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here