आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 18 से 22 अप्रैल तक प्रदेश के सभी 76 स्वास्थ्य खण्डों में स्वास्थ्य मेले के रूप में निःशुल्क बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है | इन शिविरों में प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य चिकित्सक अपनी विशिष्ठ सेवाएं घर-द्वार पर दे रहें हैं | यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन आयोजित किये जाने वाले शिविरों में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवाईयां, टेली कंसल्टेशन, मधुमेह-उच्च रक्तचाप-मोतियाबिंद की जांच ए.बी.एच.ए.(स्वास्थ्य आई.डी.), आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री हिम केयर कार्ड की सुविधा भी दी जायेगी |

आज प्रदेश के विभिन्न ज़िलों के 6 स्वास्थ्य खण्डों स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने इन शिविरों में विशेषज्ञ सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाया और इन शिविरों के आयोजन पर वे उत्साहित दिखे | प्रत्येक शिविर में स्थानीय गणमान्यों की उपस्थिति से मेले में जनसैलाब देखने को मिल रहा है | स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वे विशिष्ठ सेवाएं जिनके लिए लोगों को किसी बड़े अस्पताल में उपचार के लिए घर से दूर जाना पड़ता था, वही सेवाएं लोगों को घर-द्वार पर निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं | इसी प्रकार के आगामी समय में आयोजित किये जाने वाले शिविरों का लाभ उठाने के लिए लोगों से आहवान किया जाता है |

Previous articleCM Reviews Implementation of Budget Announcements
Next articleदेश में भंडारण की कमी से हर साल 12 करोड़ टन अन्न बर्बाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here